रोहित कश्यप, मुंगेली। तीन मनचले युवकों का बेहद अमानवीय चेहरा सामने आया है. इससे भी ज्यादा हैवानियत और क्या हो सकती है कि बदमाशों ने एक अर्धविक्षिप्त महिला को हवस का शिकार बना डाला. तीनों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इतने में भी मन नहीं भरा तो हैवानों ने हैवानियत का मोबाइल में न सिर्फ फोटो खींचा बल्कि वीडियो भी बनाया. इधर गांव वालों को इसकी भनक लगी तो पकड़कर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल दाखिल किया है.
जानिए पूरा घटनाक्रम
थाना जरहागांव क्षेत्र में 19 दिसम्बर को मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) एक महिला शाम करीबन 4 बजे नहाने के लिए घर से निकली थी. पड़ियाइन के तीन लड़के मुकबधिर को बाइक में बैठाकर अमलीकापा खार में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और मोबाइल से वीडियो बनाया है. फोटो भी खींचे हैं. उक्त तीनों राजू टंडन, बिरीज पात्रे, जलेश कुमार रात्रे को गांव वाले पकड़े हैं. इस घटना की सूचना पर तत्काल जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों लड़कों से पूछताछ की. वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वहीं मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता के मां का कथन लेख किया गया. इस मामले में आरोपी राजू टण्डन पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष, बिरीज रात्रे पिता चंदू उम्र 30 वर्ष, जलेश कुमार रात्रे पिता लीलदास उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम पड़ियाइन, थाना पथरिया जिला मुंगेली काे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया. इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुशील बंछोर थाना प्रभारी जरहागांव एवं पूरी टीम की अहम भूमिका रही.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक