बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अमर दिव्यांग सेवा संस्थान आश्रय गृह में दो दिव्यांग अनाथ किशोरियों के साथ गैंगरेप किया गया. इस मामले में आश्रम के मैनेजर राजेश कुमार रत्नाकर और उसके दोस्त राम कैलाश और संस्था की सदस्य अमृता देवी को अरेस्ट किया गया है. वहीं जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा कमेटी का गठन कर अनाथालय का निरीक्षण कराया गया.

मैनेजर ने दोस्त को बुलाकर किया गंदा काम

इस आश्रम में मानसिक दिव्यांग 41 लड़कियों को रखे जाने की बात सामने आई है. मौके से 5 लड़कियां व एक किशोर मिला. इन्हें यहां से लखनऊ शिफ्ट किया गया है. आश्रम के मैनेजर राजेश कुमार रत्नाकर ने 25 और 30 अप्रैल को दोस्त राम कैलाश व एक अन्य साथी ने आश्रम में इन लड़कियों को हवस का शिकार बनाया.

यकीन मानिए… आपने भी नहीं देखा होगा एक साथ इतने किंग कोबरा, घर से एक के बाद एक निकले इतने सांप, Video देख रह जाएंगे सन्न!

संचालिका ने दर्ज कराई शिकायत

दरअसल, पूरा मामला जिले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरेन्द्रपुर में स्थित अमर दिव्यांग सेवा संस्थान आश्रय गृह का है. यहां की संचालिका सुनीता देवी ने 9 जुलाई को थाने में पुलिस को सूचना दी कि 21 जून को संस्थान के डायरेक्टर राजेश कुमार रत्नाकर अपने साथी रामकैलाश और अमृता देवी अपनी सफेद कार से एक दिव्यांग किशोरी को बहला फुसलाकर कर ले गए हैं.

एक ही सांप शख्स को बार-बार क्यों काट रहा है? परिजनों ने ‘योगी बाबा’ से लगाई गुहार, हो गया ‘बड़ा एक्‍शन’

पहले भी दो किशोरियों से कर चुका है रेप

संचालिका सुनीता देवी ने पुलिस को यह भी बताया कि इससे पहले में भी 25 और 30 अप्रैल को भी राजेश कुमार रत्नाकर अपने साथी रामकैलाश के साथ मिलकर दो किशोरियों के साथ गलत काम किया है. संचालिका की सूचना पर पुलिस ने राजेश कुमार रत्नाकर, उसके साथी राम कैलाश और अमृता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

एक और ज्योति कर रही बेवफाई: स्टार बनते ही पति को छोड़ा, 9 साल ड्राइवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, अब किसी और के संग बसा लिया घर

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस और फरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए सभी सबूतों को एकत्रित किया. पुलिस ने मामला सही पाए जाने के बाद संस्थान के प्रबंधक सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. वहीं डीएम बाराबंकी ने कमेटी का गठन कर अनाथालय का निरीक्षण कराया. दिव्यांग अनाथालय में व्यवस्था सही न होने पर एक आश्रित को उसके घर और तीन अज्ञात आश्रितों को लखनऊ शिफ्ट करा दिया.

एक और ज्योति कर रही बेवफाई: स्टार बनते ही पति को छोड़ा, 9 साल ड्राइवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, अब किसी और के संग बसा लिया घर

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m