अतीश दीपंकर, भागलपुर. Gang Rape with Girl: बिहार के भागलपुर से मानवता को एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां शाहकुंड के मुख्य बाजार स्थित पहाड़ पर प्रेमी संग घूमने गई लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शाहकुंड थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया है. घटना कल रविवर की देर शाम की बतायी जा रही है.
स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेराव
बता दें कि शाहकुंड पहाड़ पर प्रेमी के साथ लड़की घूमने गई थी. इसी दौरान वहां पहुंचे तीन युवकों ने प्रेमी को बंधक बना लिया और प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. प्रेमी के विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट कर मोबाइल और पैसा भी छीन लिया गया. घटना के बाद प्रेमी जोड़ो ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाहकुंड थाना का घेराव कर हंगामा किया.
आरोपी को थाने से छुड़ाने का आरोप
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया था, लकिन कुछ लोगों ने उसे थाना से छुड़ा लिया. इसके बाद काफी हंगामा शुरू हो गया. हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि, आम लोगों को सुरक्षा देने की बात करने वाली पुलिस इस मामले में क्या कर पाती है?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि युवती के द्वारा दिए गये आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. इस संबंध में शाहकुंड थाना प्रभारी से अभी तक कोई बात नहीं हो पाई है. वहीं, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर नगर अधीक्षक की पुलिस पूछ-ताछ कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, स्थानीय पुलिस एवं FSL टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें