लुधियाना. घर से रूठकर भागी नाबालिगा से तीन लोगों ने काम दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप किया. इन लोगों ने नाबालिगा को एक कमरे में रखा और 16 दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. इसके बाद वह उसे हैबोवाल इलाके में उसके घर के निकट ही छोड़कर फरार हो गए.
हैबोवाल की पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान सुखबीर, सोनू और दीपक के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़ित हैबोवाल के इलाके के रहने वाली है. 16 वर्षीय नाबालिगा किसी बात को लेकर 8 अप्रैल को परिवार से रूठकर घर से चली गई. पीड़ित का कहना है कि वह ढंडारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. तभी उसके पास एक युवक आया. उसने अपना नाम सुखबीर बताया. उसने उसे काम दिलाने की बात कही. वह उसकी बातों में आ गई और फिर उसके साथ चली गई. आरोपी उसे अपने साथ ढंडारी में एक कमरे में ले गया. वहां आरोपी के दो और दोस्त दीपक और सोनू भी आ गए. उन लोगों ने बारी-बारी से उससे रेप किया. पीड़ित का कहना है कि 16 दिन तक वह उसी रेप करते रहे. जब उसने घर जाने के लिए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी उसे हैबोवाल इलाके में छोड़कर फरार हो गए.
- किसानों के लिए खुशखबरी: मोदी सरकार ने ‘फसल बीमा योजना’ का बढ़ाया बजट, 69,515 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, DAP पर भी बढ़ाई सब्सिडी
- ‘शराबियों’ से नए साल में मुंबई पुलिस का भरा खजाना, पहले ही दिन इतने लोगों का कटा चालान कि हो गई बल्ले-बल्ले
- पटना में चल रहा अवैध कोचिंग संस्थानों का व्यापार! अवैध 138 कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में जिलाधिकारी
- Rashifal: 21 दिन बाद इस राशि के सभी दुख और परेशानियां समाप्त हो जाएंगी…
- साल के पहले दिन लाखों लोग पहुंचे गोल्डन टेंपल, भीड़ संभालने जुटे लोग