शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर साइबर ठगों को बैंक खाता बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी 5-5 हजार में बैंक खाता बेचते थे। पुलिस ने गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
अयोध्या नगर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह और फर्जी तरीके से करंसी एक्सचेंज करने वाले गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं दो की तलाश अभी जारी है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह स्लम एरिया में रह रहे लोगों को कम ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज ले लेता था। इसके बाद फेडरल बैंक एमपी नगर में उनके नाम के खाते खुलवाकर 5 हजार में बेच देता था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी तरीके से खुलवाए गए चार बैंक अकाउंट की पासबुक, फर्जी सिम, पासपोर्ट की कॉपी जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की मिनाल रेजिडेंसी गेट 4 के पास लोगों को लोन दिलवाने का एक व्यक्ति लालच दे रहा है। वह उनसे दस्तावेज मांग रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया और इससे पूछताछ शुरू की। आरोपी का नाम आतिफ खान ललितपुर, उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई।
Video: MP के शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ देख झूमे पर्यटक, 1.8 डिग्री पहुंचा तापमान
बतादें कि, नसाइबर जालसाजों ने ठगी के 40 लाख रुपए बैंक खातों में ट्रांजैक्शन किया था। फिलहाल पुलिस ने गैंग के एक सदस्य आतिफ को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना समेत दो की तलाश में पुलिस जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक