विक्रम मिश्र, लखनऊ. पश्चिम बंगाल में बैठे हाईटेक चोर की मदद से किसानों का ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में लाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा हो गया है. यूपी एसटीएफ टीम ने गुरुवार को मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को इनके पास से चार ट्रैक्टर, ट्रैक्टर को लादकर लाने वाले कैंटर, चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
गुरुवार को एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक ऐसा चोरों का गिरोह है जो पश्चिम बंगाल में बैठे अली नाम के सहयोग से ट्रैक्टर चोरी कर कैटर में लादकर यूपी के मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर सहित अलग-अलग जिलों में लाकर अच्छी कीमत में बेचते हैं. उन्होंने बताया कि इस सूचना पर गिरोह की उनकी टीम तलाश कर रही थी कि इसी दौरान गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपु स्टेशन रोड बड़े तालाब के पास चोरी का ट्रैक्टर कैंटर से उतारा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस सूचना पर एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर मौके से चार लोगों को धरदबोचा.
इसे भी पढ़ें : कानपुर में महिला आयोग सदस्य के निरीक्षण पर मचा विवाद, पुलिस आयुक्त बोले- गलतफहमी थी, अब सब ठीक
एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार के मुताबिक पकड़े गए चारों ने अपना नाम अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित चौधरन पुर निवासी कासिम, संभल जिले के रूकनुद्दीन थाना नखास निवासी शेरपाल, गौसपुर डिडौली अमरोहा निवासी मुस्तकीम और मिलक गौसपुर डिडौली अमरोहा निवासी जाने आलम बताया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बेचते हैं. बताया जा रहा है कि गिरोह ओडिशा पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर कैटेनर में लादकर लाते थे और यहां अच्छे दामों में बेचकर भाग निकलते हैं. एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

