कुमार इंदर, जबलपुर। इन दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लोगों के घरों के बाहर खड़ी कार और फोर व्हीलर को अपना निशाना बनाता है। आज फिर जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र इलाके में आरोपियों ने दो कार और दो ऑटो को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें चकनाचूर कर दिया। जिसकी शिकायत कार मालिकों ने गढ़ा थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
आरोपियों द्वारा कार और ऑटो को निशाना बनाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि दो बाइक में चार लोग किस तरह से रात के अंधेरे में आते हैं और एक के बाद एक गाड़ियों को अपना निशाना बनाते हुए वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं।
कुछ दिन पहले रांझी में भी हुई थी ऐसी ही घटना
बातादें कि, एक हफ्ते पहले यानी 19 फरवरी को रांझी इलाके में भी बाइक सवार तीन बदमाशों ने दर्जनों गाड़ियों को अपना निशाना बनाया था। रांची इलाके के रामनगर में भी इस तरह की कर और ऑटो को निशाना बनाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज आया था। जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपियों के नाम भी बताए थे लेकिन अब तक पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक