कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पैसों के लेनदेन को लेकर दो मौसेरे भाइयों के बीच गैंगवार हो गया। न्यू ईयर पर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि बीती रात दोनों भाई अपने-अपने गुर्गों के साथ आमने-सामने आ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के सातऊ गांव की है। करीब 10 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दोनों पक्षों के एक एक लोग घायल हो गए। एक को पैर में तो दूसरे के सीने में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस घटना को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की समय-सारणी में संशोधनः नई समय-सारणी 05 जनवरी से होगी लागू
दोनों की फोन पर बात हुई जो बहस में बदल गई
दरअसल ग्वालियर चीनौर गांव निवासी सत्यपाल सिंह और गुरुपाल सिंह मौसेरे भाई हैं। दोनों आपस में गहरे दोस्त और साथ रहते थे। न्यू ईयर के दिन पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। उस वक्त मामला शांत हो गया था। लेकिन मन में रंजिश रह गई थी। इसलिए कल शुक्रवार शाम दोनों की फोन पर बात हुई जो बहस में बदल गई। इसी दौरान एक-दूसरे को देख लेने की बात कह दी गई। सत्यपाल अपने साथी सुमित जाट और अन्य तीन साथियों के साथ कार से सातऊ गांव पहुंचे।
गांव में अफरा-तफरी और दहशत
उधर गुरुपाल भी अपने पांच साथियों के साथ मौके पर आ गया। दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। गुरुपाल की बंदूक से चली गोली सत्यपाल के दोस्त सुमित जाट के पैर में जा लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद सत्यपाल ने भी फायरिंग की। जिसमें गोली गुरुपाल के सीने में जा लगी। गोली लगते ही गुरुपाल भी मौके पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज से गांव में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
100 साल पुराने पीपल पेड़ को बचाने अनोखा आंदोलनः राम धुन गाकर किया विरोध प्रदर्शन, कमिश्नर से शिकायत
दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी
सुमित को उसके दोस्त और गुरुपाल को उसके साथी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना पर झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए ऐंठने पर ठनी दुश्मनी एक साल से चली आ रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों से पूछताछ के बाद गुरुपाल की तरफ से 7 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर घायल सुमित जाट की तरफ से घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


