चंडीगढ़। पंजाब में इन दिनों अपराध का मानो दौर शुरू हो गया है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में पंजाब के तरनतारन जेल में बंद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपियों के बीच गैंगवार सामने आया है. जिसमें दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरनतारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. वहीं बठिंडा निवासी केशव को तरनतारन स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मूसेवाला की हत्या पर मचा था बवाल
पंजाबी सिंगर सिंद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहर के गांव के नजदीक गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी. गोल्डी बरार ने तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मिद्दूखेड़ा की 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी.
34 बदमाशों को बनाया गया है आरोपी
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, सन्दीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मानु, जगरूप रूपा, फरार शुटर्स दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ के साथ ही जेलों में बन्द अन्य आरोपी को अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक