लखनऊ. यूपी में बन रहे सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार किया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से बिहार तक जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया से होकर गुजरेगा. पहले चरण में 594 किलोमीटर का निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में 350 किलोमीटर का निर्माण होगा.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती, झांसा और गंदा कामः बस में 17 साल की लड़की की युवक से मुलाकात, कहानी गढ़कर ले गया अपने घर, फिर 15 दिन तक बुझाई हवस की प्यास

बता दें कि यह पूरा एक्सप्रेस-वे 950 किमी से ज्यादा का होगा. यह पूरे देश में सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण की योजना बनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसका सर्वे का काम शुरू कर दिया है. इसके पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इसके एलाइमेंट सर्वे के लिए एजेंसी का चयन होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’… कॉमेडियन अभय ने की शिवपाल यादव की मिमिक्री, जानिए ऐसा क्या कहा कि ठहाके लगाते दिखे अखिलेश यादव, देखें VIDEO

यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज में जहां से खत्म होगा, वहां से इसे दूसरा चरण शुरू होगा. यह मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया तक जाएगा.