अतीश दीपंकर, भागलपुर। जिला के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में गंगा के जलस्तर बढ़ने से कई लोग पलायन कर रहे हैं। गनगनिया पंचायत, महेशी पंचायत, किशनपुर, खैरिया पंचायत, सहित दियारा क्षेत्र वासियों का फसल और घर डुबने के बाद लोग पलायन कर रहें है।
राहत सामग्री दिलाने की बात
इसे लेकर आज शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का नाव के सहारे महेशी पंचायत के कल्याणपुर ,मोतीचक दियारा क्षेत्र सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित लोगों से बात-चीत कर राहत सामग्री दिलाने की बात कही।
नीतीश कुमार से भी मांग
इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर मंडल ने बताया कि, सुल्तानगंज विधानसभा के गनगनिया पंचायत, तिलकपुर पंचायत, महेशी पंचायत, किशनपुर पंचायत के लोग बाढ़ प्रभावित हैं। इसके लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उन्होंने मुलाकात कर आपदा राहत सामग्री दिलाने की मांग भी की है।
विधायक और अधिकारियों का आश्वासन
सीओ रवि कुमार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए दो जगहों में समुदाय किचन चलाने की स्वीकृति दीपंकर एंव नाव की व्यवस्था कही है। ताकीबाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। विडिओ संजीव कुमार ने कहा कि, बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के सरकारी विद्यालय में सीप्ट किया जा रहा है। इस दौरान दर्जनों बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद थें। देखने वाली बात यह होगी की इन बाढ़ पीड़ित लोंगों को विधायक और अधिकारियों का आश्वासन कितना पुरा होता है और इन लोंगों का दौड़ा कहाँ तक सक्सेस होता है। यह सब देखने वाली बात होगी ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें