प्रयागराज। उत्तरप्रदेश में जोर शोर से महाकुंभ 2025 की तैयारी की जा रही है। हर वर्ष प्रयागराज के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते है। सीएम योगी के निगरानी में महाकुंभ की तैयारियां की जा रहा है। इस बार करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है, ऐसे में घाटों और नदियों की स्वच्छता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा।
यह भी पढ़े : BJP के इंटरनल सर्वे में हार की बात आई सामने… सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान
500 गंगा प्रहरी तैनात
इसके लिए प्रयागराज में 500 गंगा प्रहरी तैनात किए गए है, जो दिन-रात संगम क्षेत्र की सफाई और संरक्षण में जुटे है। प्रत्येक घाट पर 15 से 20 गंगा प्रहरी तैनात होंगे, जो शिफ्ट में काम करेंगे। गंगा प्रहरी न केवल नदियों की सफाई करेंगे, बल्कि श्रद्धालुओं को भी जागरूक करने का काम करेंगे। महाकुंभ के दौरान देशभर से 200 अतिरिक्त गंगा प्रहरियों को बुलाया जाएगा, ताकि स्वच्छता और व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए।
यह भी पढ़े : नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ 2025 का शुभारंभ करने के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान करेंगे। इस महाभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। इसके लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें