लखनऊ. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 14 फरवरी को ‘‘काउ हग डे’’ मनाने की अपील की है. यानी इस दिन लोगों से गाय को गले लगाने को कहा गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने संभल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गाय के मूत्र में गंगा बसती है उसके गोबर में होता है लक्ष्मी का वास. आगे कहा कि गाय हमारी राष्ट्र माता और भाग्य विधाता है.

राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को संभल दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वैलेंटाइन डे को काऊ हग डे के तौर पर मनाया जाने की घोषणा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गाय राष्ट्र की माता और भाग्य विधाता है. जहां गाय पलती हैं उस स्थान पर सुख-सम्पदा हमेशा रहती है. उन्होंने कहा कि गाय के मूत्र में गंगा बसती है. गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है. उन्होंने काऊ हग डे मनाए जाने को लेकर समर्थन दिया.

इसे भी पढ़ें – घर में लगी आग, जिंदा जली गर्भवती महिला और उसकी दो साल की बेटी, मायके वालों ने लगाया ये आरोप…

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हम तो हर दिन गाय को माता मानते हैं. यह लोग एक दिन यह दिन मनाएंगे. बाकी गाय के फंड में घोटाला करेंगे. आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या बीजेपी सरकार वाले किसी भी राज्य में चले जाइए गोशालाएं दुर्दशा की शिकार हैं. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक