संतोष गुप्ता,जशपुर. जिले की सन्ना थाना पुलिस ने 29 सितंबर को दो जगह कार्रवाई के दौरान 208 गांजे के पेड़ बरामद किया. सन्ना थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम खखरा में दो व्यक्तियों के द्वारा घर की बाड़ी में गांजे की खेती की जा रही है. मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच किया. जहां एक किसान के यहां से करीब 250 और दूसरे के यहां से करीब 30 लहलहाते गांजे के पेड़ मिले. दोनो ग्रामीण सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम खखरा के रहने वाले है. एक आरोपी का नाम चंद्रा राम पिता रतिया राम है. दुसरे आरोपी का नाम सदीक राम पिता चमरू राम है. दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

 

गांजे पीने के आदी थे दोनों

घर की बाड़ी में गांजे की खेती करने वाले दोनों किसानों को बारे मिली जानकारी के मुताबिक गांजा पीने के आदि थे. पुलिस के द्वारा पूंछतांछ के दौरान दोनों किसाने ने कहा कि पीने के लाए गए गांजे से निकले दानों से पेड़ तैयार हो गए. जानबूझ कर खेती नहीं किया. वहीं पुलिस ने बताया कि बाड़ी में लगे गांजे के पेड़ों की लबांई करीब 12 फिट तक थी.