मनीष राठौर, राजगढ। जिले के करनवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नापलिया खेड़ी में दलित परिवार के साथ हथियारों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है। मारपीट से घायलों को सिविल अस्पताल पचोर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पीड़ित परिवार के विक्रम और सोनू जाटव का कहना है मामला गुरुवार रात की है। जमीनी विवाद को लेकर कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था जिसमें पीड़ित परिवार के साथ पहले भी मारपीट की गई थी। वह मामला न्यायालय में लंबित है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जमानत को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद फरियादी घर पहुंचे। आरोपी मौका देख हथियार लेकर घर में घुसे और बेरहमी से परिवार के सदस्यों की बेहोश होते तक पिटाई की गई।
पीड़ित परिवार ने बताया कि पूरा मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है। पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया था, जिसके समझौते के लिए परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था और इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट से कई लोगों को गंभीर चोट आई है। गैंगरेप का शिकार पीड़िता भी जिला अस्पताल राजगढ़ में भर्ती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर और एसपी भी जिला अस्पताल पीड़िता से मिलने पहुंचे थे। राजगढ़ एसपी का कहना है आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक