जगदलपुर. बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र स्थित मावलीपदर में बीती रात एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस जहां पीड़िता से पूछताछ कर रही है, वहीं आरोपियों की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है. मामले में पूछताछ खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि शनिवार रात को मावलीपदर में मेला चल रहा था, जहां युवती भी गई हुई थी. लेकिन अचानक रात को कुछ युवक युवती को अकेला पाकर उसे उठाकर अपने साथ ले गए. जहां युवक युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
युवती ने होश में आने के बाद मामले की जानकारी परिजनों की दी. जिसके बाद परिजनों ने दरभा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. युवती के साथ गैंगरेप होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई है. वहीं मामले की तस्दीक की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी कुछ बताने में कतरा रही है. फिलहाल पुलिस युवती से खुद ही पूछताछ करने के साथ मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक