झारखंड। झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का आरोपी, यूपी का गैंगस्टर अमन सिंह धनबाद जेल में मारा गया. बंदियों के बीच हुए हिंसक झड़प उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसे सात गोली मारी गई है.

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर जेल के बाहर से मई, 2021 में अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया था. अमन गैंग सिर्फ धनबाद और बोकारो के व्यापारियों से रंगदारी ही नहीं वसूल रहा है, बल्कि सुपारी लेकर लोगों की हत्याएं भी कर रहा था.

भाजपा विधायक का भी था हाथ

नीरज सिंह हत्याकांड में अमन सिंह झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के साथ आरोपी था. संजीव सिंह भी इस हत्याकांड में जेल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन सिंह गैंग ने गुजरात वालसाड़ के बीजेपी नेता शैलेश पटेल की हत्या भी करवाई थी. सुपारी लेकर उसके गैंग के आजमगढ़ निवासी वैभव यादव और अयोध्या निवासी आशीष उर्फ सत्यम ने दो और शूटरों के साथ मिलकर शैलेश पटेल को छलनी कर दिया था.

इसके अलावा आसनसोल के बीजेपी नेता राजू झा की हत्या भी अमन गैंग ने ही करवाई थी. दोनों मामले में अमन गैंग ने सुपारी किलिंग की. इसके अलावा, बरवाअड्डा कुर्मीडीह निवासी राजकुमार साव की हत्या भी एक सुपारी किलिंग थी.