मनेंद्र पटेल, दुर्ग। गैंगस्टर अमित जोश के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भिलाई में फिर से सक्रिय हो रहे उसके गुर्गों पर पुलिस ने लगाम कसना शुरू कर दिया है. 18 जुलाई को भिलाई के सेक्टर 5 में बीएसपी कर्मी चन्द्रकांत वर्मा से मारपीट के मामले में पुलिस ने अमित जोश के जीजा लक्की जॉर्ज और यशवंत नायडू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो तलवार और ऑल्टो कार जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, भूपेश बघेल जाएंगे ED दफ्तर, आज निकलेगी हरेली रैली… पढ़ें और भी खबरें

बता दे कि पीड़ित चन्द्रकान्त वर्मा सेक्टर 5 मार्केट में 10 बजे के आसपास बाइक से सिगरेट पीने पान ठेला गया था. पान ठेला बंद होने को वजह से वह अपने पास रखे सिगरेट को जलाकर चबूतरा में बैठकर पी रहा था. इसी दौरान यशवंत नायडू एवं लक्की जॉर्ज वहां पहुंचे, और बीएसपी कर्मी को गालियां देते हुए वहां से भगाने लगे. चन्द्रकान्त ने जब गाली-गलौज देने से मना किया तो दोनों तू हम लोग को नहीं जानता है, हम लोग भिलाई के गुण्डे है, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे कहते हुए तलवार से हमला कर दिया.

हमले में बुरी तरह से घायल चन्द्रकान्त किसी तरह से जान बचाकर लिफ्ट लेकर सेक्टर 09 अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया. पीड़ित की रिपोर्ट पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तलवार और ऑल्टो कार जब्त किया है. पुलिस ने पहले भी लक्की जॉर्ज को पिस्टल रखने के मामले गिरफ्तार किया, लेकिन जेल से छूटने के बाद आरोपी लक्की और यशवन्त ने फिर से गुंडागर्दी शुरू कर दी है.