हेमंत शर्मा, रायपुर. पैसों की लेनदेन के विवाद को लेकर हत्या के इरादे से घूम रहे निगरानीशुदा बदमाश तेजराम उर्फ तेजू देवांगन को आमानाका पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
आमानाका टीआई रमाकांत साहू के मुताबिक, रायपुर के कई थाना इलाकों का निगरानी बदमाश तेजराम उर्फ तेजू देवांगन पिछले कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आने के बाद दूसरे निगरानीशुदा बदमाश अमित मराठा की हत्या के नियत से घूम रहा था. अमित 15 हजार रुपए उधार लेने के बाद वापस नहीं कर रहा था, जिसके बाद तेजू अमित की हत्या के इरादे से चाकू लेकर घूम रहा था. तेजू के खिलाफ आमानाका थाना में स्थायी वारंट जारी हुआ था, इसके अलावा उस पर रायपुर जिले के कई थानों में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज है. वहीं सरस्वती नगर का निगरानी शुदा बदमाश अमित मराठा के खिलाफ भी 10 से 12 मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है.