Punjab News. फिरोजपुर के तलवंडी में शुक्रवार को गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें गैंगस्टर गुरप्यार सिंह घायल हो गया. बता दें कि गुरप्यार सिंह हाल ही में आतंकी घोषित हुए अर्श डल्ला का साथी है. कई आपराधिक मामलों में पंजाब पुलिस इस गैंगस्टर को ढूंढ रही थी.

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस टीम तलवंडी में चेक पोस्ट लगाकर जांच कर रही थी. इसी दौरान गैंगस्टर गुरप्यार सिंह वहां से गुजर रहा था. जिसे पुलिस ने रोका. इस पर गुरप्यार ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान गुरप्यार सिंह गोली लगने से घायल हो गया. उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे चारों ओर से घेरकर अपनी गिरफ्त में ले लिया.

घायल गैंगस्टर गुरप्यार सिंह को पुलिस टीम स्थानीय अस्पताल लेकर गई है. इलाज के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए उसके रिमांड की मांग करेगी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्रग्स और हथियारों की तस्करी समेत टारगेट किलिंग की वारदातों में भी शामिल रहा है. जो की अर्श का साथी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में अर्श डाला को आतंकी घोषित किया है.