Most Wanted Gangster Happy Pasia Arrested In America: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार हो गया है। पंजाब में 14 आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले कुख्यात पंजाब के गैंगस्टर हैप्पी पासिया को गुरुवार को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया। वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है। एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था। हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है। जो अपराध की दुनिया में हैप्पी पासिया के नाम से भी जाना जाता है।

‘यूपी जाग गया तो…,’ अन्‍नामलाई ने सीएम एमके स्‍टालिन को दी नसीहत, बोले- तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश के 40 लाख मजदूर हैं, सोच लो आगे क्या हो सकता है?

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है यह आतंकी भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक था। सूत्रों ने बताया कि हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।

मुस्कान पार्ट-3ः यूपी के बाद हरियाणा में रिल्स क्विन पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, मौत के घाट उतार कर शूटिंग पर चली गई, दिमाग हिलाकर रख देगा ये हत्याकांड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पंजाब पुलिस कई महीनों से उनके पीछे पड़ी हुई थी। इसमें सामने आया था कि पासिया अमेरिका में छिपा हुआ है। एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए काम कर रही थीं। उसकी सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था। हैप्पी पासिया लंबे समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह लगतार राज्य की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।

‘…तो बालासाहेब उद्वव ठाकरे को लात मारते’, बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की बीजेपी; बोली- बचकाना हरकत

14 आतंकी हमलों का आरोपी
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में समाने आया था कि वह आईएसआई के इशारे पर पंजाब पुलिस को टारगेट कर रहा था। पहले उसके जर्मनी में होने के बाद बात सामने आई बाद में यूएस में पिछले का इनपुट सामने आया था। गैंगस्टर से आतंकी बने हैप्पी पासिया के ऊपर पंजाब में 14 आतंकी हमले कराने का आरोप है। हाल ही में पंजाब में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था तो गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम सामने आया था। इसके पहले अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन समेत यूट्यूबर के यहां ग्रेनेड अटैक के 14 मामलों में पासिया की भूमिका मानी गई थी।

‘बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे…,’ नासिक में उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला, कहा- मैंने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है

पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था पासिया

पंजाब में अपराधों की पासिया की संलिप्तता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस कई महीनों से उनके पीछे पड़ी हुई थी। इसमें सामने आया था कि पासिया अमेरिका में छिपा हुआ है। एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए काम कर रही थीं। उसकी सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था। हैप्पी पासिया लंबे समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह लगतार राज्य की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।

दिल्ली में लागू होगा ‘योगी मॉडल’; बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा महंगा, लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

इस तरह वारदातों को दिया अंजाम

इनमें से पहली घटना 29 नवंबर, 2024 को हुई थी, जब अमृतसर के गुरबख्श नगर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया था। ठीक तीन दिन बाद, 2 दिसंबर को, नवांशहर (एसबीएस नगर) में अंसारो पुलिस चौकी पर इसी तरह का हमला किया था। इसके बाद 4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया था।

13 दिसंबर को बटाला के घनिया के बांगर पुलिस स्टेशन पर एक और विस्फोट हुआ था।17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था। 18 दिसंबर को गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चेक पोस्ट पर विस्फोट हुआ था। 20 दिसंबर को गुरदासपुर में ही वडाला बांगर पुलिस चेक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका गया था। इन सभी हमलों में हैप्पी पासिया का ही नाम आया था।

वहीं 9 जनवरी, 2025 को अमृतसर शहर में गुमटाला पुलिस पोस्ट के बाहर ग्रेनेड फेंका गया था। एक सप्ताह से भी कम समय बाद, 15 जनवरी को एक असामान्य घटना की सूचना मिली जब अमृतसर में एक निजी नागरिक राजिंदर कुमार के घर के बाहर ग्रेनेड फटा था। 3 फरवरी को फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के पास जबरदस्त विस्फोट करवाय़ा था।

Bengal Teachers Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी, दिसंबर तक कर सकेंगे काम

2023 में अवैध तरीके से अमेरिका गया था

सेक्टर 10 में हुए हमले की जांच में सामने आया कि पासिया ने ये हमला रिंदा के इशारे पर किया था। उसी ने कथित रूप ग्रेनेड हमले की साजिश रची। जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनके परिवार पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पासिया ने सोशल मीडिया पर ली। रिंदा के साथ मिलकर पासिया पंजाब में आतंक का एक नेटवर्क तैयार कर रहा था। वह साल 2023 में अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ और पंजाब में अपना मॉड्यूल तैयार करने के लिए रिंदा के साथ जुड़ गया। पासिया पर आरोप है कि पंजाब में आतंक का नेटवर्क तैयार करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे वित्तीय मदद पहुंचाती है। अब अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट विभाग ने हिरासत में लिया है। समझा जाता है कि जांच एजेंसियां पासिया को प्रत्यर्पित कराने की दिशा में आगे बढ़ेंगी।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m