बटाला के कादियां रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने देर रात स्कॉर्पियों गाड़ी पर फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करनवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिखोवाल थाना घूमण कलां की मौत हो गई।
गौरतलब है कि वारदात के समय करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें बटाला से अमृतसर रैफर किया गया था, जहां उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी देते हुए बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग होने की वारदात की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह तुरंत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि उसके साथ मौजूद महिला गंभीर रूप से घायल थी। जिसे तुरंत सिविल अस्पताल बटाला पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक आया था, जिसे गोलियां लगी हुई थीं, जो मृतक सिविल अस्पताल में आया था। इसके साथ ही एक महिला भी सरकारी अस्पताल पहुंची थी जो गंभीर रूप से जख्मी थी। जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि मृतक नौजवान के पिता पुलिस में एएसआई है और मृतका हरजीत कौर भी उनकी रिश्तेदार है। मृतक नौजवान के पिता के बयानों पर अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। जिसमें खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी के पास आकर मोटरसाइकल सवार दो युवकों द्वारा उन पर गोलियां चलाई जा रहीं है।
डोनी बल ने ली जिम्मेदारी
मामले की जिम्मेदारी बबीहा गैंग से संबंधित गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल व कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है। उनका कहना है करनवीर गैंगस्टर जग्गू का सारा काम संभालता था और भगौड़े साथी और हथियार संभालता था। हमने इसको मारकर अपने भाई गोरे बरियार का बदला लिया है। जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेनदेन नहीं था, लेकिन आज हमने जायज मारे हैं। आगे से भी हमारा कोई भाई मरता है तो भुगतने को तैयार रहें और जो हमारे खिलाफ बोलते है, वह भी तैयार रहें।
- NHM कर्मचारियों की हड़ताल का छठा दिन: हवन-सुंदरकांड का पाठ कर की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को “सद्बुद्धि” देने की प्रार्थना, देखें VIDEO
- पति ने गुटखा नहीं लाया तो महिला ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर, मां और दो बेटियों की मौत
- MP TOP NEWS TODAY: माइनिंग कॉन्क्लेव में 56 हजार 414 करोड़ का निवेश, SP की प्रताड़ना से तंग TI का इस्तीफा, जबलपुर को सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात, मुख्य सचिव को नोटिस, पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग: पहले चरण में 1988 सीटों का आवंटन, CGDME ने स्पष्ट किया निर्धारित नियमों का पालन करते हुए हो रही है काउंसलिंग
- ‘बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा’, टीम इंडिया में अय्यर को जगह नहीं मिलने पर ये क्या बोल गए एबी डिविलियर्स?