जयपुर। राजस्थान पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद से विवादों में आ गई है। इधर पंजाब पुलिस ने उनकी जेल से इंटरव्यू लिए जाने से साफ इंकार कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि लॉरेंस का साक्षात्कार राजस्थान के जेल में ही लिया गया है। दरअसल उनका कहना है कि पंजाब लाने से पहले लॉरेंस को राजस्थान की जेल में रखा गया था।
पंजाब पुलिस का दावा है कि टीम ने मंगलवार की रात को ही लॉरेंस को पूरी तरह से चेक कर लिया था। चुलिये में काफी अंतर था। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में गैंगस्टर का जो हुलिया था उससे आज का हुलिया मैच नहीं कर रहा।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल में हुए इंटरव्यू के बाद से पंजाब से लेकर राजस्थान तक हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को ये सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आखिर गैंगस्टर से चैनल का संपर्क कैसे हुआ और किस जगह इंटरव्यू लिया गया। पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। पंजाब पुलिस अब इस मामले में सख्ती से जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी