नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुरुवार सुबह गुजरात की एक जेल से दिल्ली की मंडोली जेल में लाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई को सुरक्षा कारणों से मंडोली जेल लाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई को हाई सिक्योरिटी वार्ड के 15 नंबर सेल में रखा गया है. देर रात करीब साढ़े 12 बजे लॉरेंस बिश्नोई को बेहद कड़ी सुरक्षा में गुजरात से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया था.

लॉरेंस की सेल पर 24 घंटे निगरानी

बता दें कि जब लॉरेंस को दिल्ली लाया गया तो तिहाड़ जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हो गया. दरअसल, नीरज बवाना, बमबीहा गैंग से तिहाड़ जेल में लॉरेश बिश्नोई की जान का बड़ा खतरा बताया जाता है. ऐसे में आशंका थी कि एक बार फिर तिहाड़ जेल में खूनी गैंगवार हो सकता है. तिहाड़ जेल में अलग सेल में लॉरेंस को रखने की प्लानिंग की गई थी, जिसमें हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई थी. लॉरेंस के सेल पर 24 घंटे सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जाएगी. साथ ही सबसे ज्यादा नजर इस बात पर रखनी थी कि लॉरेंस किसी भी सूरत में जेल के अंदर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल न कर पाए.

तिहाड़ जेल में रहते हुए कई बार लॉरेंस की तरफ से ऐसे मामले सामने आए हैं जब प्रशासन की चूक दिखाई दी. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू, उसके पास मोबाइल का मिलना और जेल से उसके दुश्मनों की हिट लिस्ट जारी होना सबके लिए हैरानी की विषय था.

तिहाड़ जेल में कैपसिटी से ज्यादा कैदियों का होना. एक सेल में ज्यादा कैदी होने की वजह से अक्सर जेल के अंदर से लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आ रहीं हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए लॉरेंस को अब मंडोली में रखने का निर्णय लिया गया है.

हाल ही में लॉरेंस विश्नोई ने एनआईए के सामने खुलासा किया था कि 2021 में गोल्डी बराड़ गैंग के जरिये उसने अमेरिका से दो जिगाना पिस्टल मंगाकर गोगी गैंग को दी थीं. यूपी के माफिया अतीक अहमद की हत्या करने वाले आरोपियों ने भी ये कबूल किया था कि गोगी गैंग ने ही उन्हें जिगाना पिस्टल मुहैया कराई थीं. वैसे, एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस विश्नोई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उसने एनआईए को अपने टॉप 10 टारगेट के बारे में भी बताया था. जिसमें एक्टर सलमान खान सबसे ऊपर हैं.