Anuj Kanaujia Encounter: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मारा गया है। झारखंड के जमशेदपुर में यूपी STF और झारखंड पुलिस ने अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था और उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में 24 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। इनकाउंटर में उत्तर प्रदेश एटीएस के डीएसपी पीके शाही को भी गोली लगी है और वह अभी खतरे से बाहर हैं

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 2% बढ़ोतरी की, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी 

अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) में शरण लिए हुए था। इसपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने करीब ढाई लाख का इनाम भी रखा हुआ था। शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने झारखंड एटीएस की टीम के साथ मिलकर यहां ऑपरेशन चलाया और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराया जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया।

एलन मस्क के दावे से केंद्र सरकार का इंकार, X के सहयोग’ पोर्टल को सेंसरशिप टूल बताने पर जताई आपत्ति, जानिए पूरा मामला

ADG UP STF अमिताभ यश ने बताया कि मुख्तार अंसारी गिरोह के 2.5 लाख रुपये के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया को शनिवार को जमशेदपुर में यूपी STF और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ में मार गिराया गया। STF और झारखंड पुलिस ने सूचना के आधार पर अनुज कन्नौजिया को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी। क्रॉस फायरिंग में अनुज कन्नौजिया मारा गया।

‘बैंकिंग सिस्टम काट रहा आम आदमी की जेब…’, AAP सांसद ने सदन में बताया डेटा, बैंकों की मनमानी पर क्या बोले राघव चड्‌ढा?

अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का अहम हिस्सा था, जो पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। यह गैंग जबरन वसूली, सुपारी किलिंग और अन्य गंभीर अपराधों में सक्रिय रहा है। पुलिस के अनुसार, अनुज न केवल एक शार्प शूटर था, बल्कि गैंग के अन्य अपराधियों के साथ मिलकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था।

प्रिंसिपल का गंदा काम: वीडियो कॉल कर नाबालिक छात्रा से की अश्लील हरकत, फिर बदनामी के डर से उठाया ये खौफनाक कदम

इस तरह हुआ एनकाउंटर

शनिवार, 29 मार्च की देर रात, उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के जमशेदपुर में गोविंदपुर इलाके में अनुज कनौजिया को घेर लिया। पुलिस को देखते ही अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही कर रहे थे, जो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर है। अनुज के खिलाफ मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

RBI To Hike ATM Transaction: अब ATM से कैश निकालना महंगा, जानिए ट्रांजेक्शन और बैलेंस चेक करने पर कितना लगेगा चार्ज…

मुठभेड़ के दौरान हथियार बरामद

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो हथियार बरामद किए, जिनमें से एक 9MM ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल थी, जिसे आमतौर पर पुलिस और सेना इस्तेमाल करती है, जबकि दूसरा। .32 बोर पिस्टल था। इस ऑपरेशन का नेतृत्व STF के डिप्टी एसपी डीके शाही कर रहे थे, जो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए। STF और झारखंड पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से मुख्तार अंसारी गैंग को करारा झटका लगा है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि गैंग की शेष आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m