राजधानी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी(Salman Tyagi) ने मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसका शव शनिवार को जेल के सेल में चादर से लटका हुआ मिला. सलमान त्यागी पश्चिमी दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर माना जाता था. उस पर हत्या, लूट, फिरौती जैसे दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे और वह फिलहाल मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत जेल में बंद था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पश्चिमी दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी जेल नंबर 15 में मृत पाया गया. उसका शव शनिवार को एक फंदे से लटका मिला. जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. अभी यह साफ नहीं है कि सलमान त्यागी ने आत्महत्या की है या उसकी मौत के पीछे कोई और वजह है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सलमान त्यागी पर हत्या, लूटपाट और फिरौती जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे. उस पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत भी केस चल रहा था.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा: तेजी से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, तटीय इलाकों में बाढ़ का अलर्ट
बवाना से बिश्नोई गैंग तक का सफर
सलमान त्यागी का अपराध जगत में गहरा नेटवर्क था. वह कभी कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के लिए काम करता था, लेकिन बाद में उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का रुख कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल सलमान ने जेल के अंदर से ही पश्चिमी दिल्ली के दो कारोबारियों से 50 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए गोली चलवाई थी. यह वारदात सलमान ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में अपनी पकड़ मजबूत करने और उसमें स्थायी जगह बनाने के लिए करवाई थी.
शार्प शूटरों की गिरफ्तारी
वारदात को अंजाम देने के लिए सलमान ने अपने दो गुर्गों — दीपांशु और मोइनुद्दीन — को लगाया था. दोनों शार्प शूटरों ने कारोबारियों पर गोलियां चलाईं, लेकिन बाद में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जांच में खुलासा हुआ कि सलमान ने इन शूटरों से कहा था कि इस वारदात के बाद उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एंट्री मिल जाएगी.
18 साल बाद बुजुर्ग दंपति को मिला इंसाफ, फ्लैट विवाद में बिल्डर ने किया समझौता
जेल सुरक्षा पर सवाल
मंडोली जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सलमान का शव फंदे से लटका मिला. इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब पुलिस और जेल प्रशासन संयुक्त रूप से यह जांच कर रहे हैं कि क्या सलमान ने अकेले आत्महत्या की या इसमें किसी और की मदद शामिल थी.
पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त जांच
फिलहाल, जेल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम इस बात की जांच कर रही है कि सलमान त्यागी ने अकेले आत्महत्या की या इसमें किसी और की मदद शामिल थी. अगर किसी ने उसकी मदद की, तो उसे पहले से ही सलमान के इस कदम की जानकारी रही होगी. इस कारण उसके आसपास रहने वाले अन्य कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक