लखनऊ. कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. सुंदर भाटी पर हत्या, रंगदारी जैसे 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं. भाटी को हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली थी. फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भाटी जेल से बाहर आ गया है. भाटी का नाम अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी आया था.
भाटी के साथ एक शूटर भी हमीरपुर जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि जिगाना पिस्टल भी भाटी के जरिए ही शूटरों तक पहुंची थी. भाटी का अपराधिक रिकॉर्ड लंबा रहा है. लखनऊ में हुए अजीत हत्याकांड में भी भाटी के शूटर पकड़े गए थे. अजीत हत्याकांड में जिगाना पिस्टल का ही इस्तेमाल हुआ था. जानकारी के मुताबिक भाटी के लॉरेंस गैंग से भी करीबी रिश्ते बताए जाते हैं. अजीत सिंह हत्याकांड में दोनों ही गैंग के शूटर शामिल थे.
रविंद्र की गवाही पर सुंदर समेत 11 लोगों को सजा हुई थी. बताया जा रहा है कि जेल में बंद रविंद्र नागर को सुंदर भाटी गैंग से खतरा है. बता दें कि हरेंद्र का भाई रविंद्र नागर इस हत्याकांड में गवाह हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक