
मनेंद्र पटेल, दुर्ग। शहर के एक निगरानीशुदा बदमाश की बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है आपसी रंजिश की वजह से इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया है. यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को किया ढेर, CM साय ने जवानों की बहादुरी को सराहा, कहा- नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़
घटना बीती रात जेवरा चौकी क्षेत्र स्थित इंदर ढाबा की बताई जा रही है, जहां पहले से ही खड़े नकाबपोशों ने निगरानीशुदा बदमाश अवतार मरकाम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला का मौत के घाट उतार दिया.

बताया जा रहा है पूर्व में जेल से छूटे बदमाश ने पुराने मामले में अवतार मरकाम को बदला लेने की धमकी दी थी. मामले में सुलह कराने के लिए आकाश मजूमदार ने फोन कर अवतार को इंदर ढाबा बुलाया था. देर रात वह इंदर ढाबा के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से मौजूद नकाबपोशों ने मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवतार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें