नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से बड़ी खबर आई है. गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की जेल के मंडोली जेल में मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई. जेल अधिकारियों का कहना है कि ताजपुरिया के विरोधी गुट ने लोहे की रॉड घोंपकर टिल्लू की हत्या की. टिल्ली दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में आरोपी था.

जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल नंबर 8 में बन्द योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नम्बर 9 में बन्द टिल्लू पर अचानक हमला कर दिया और हमले में टिल्लू बुरी तरह से घायल हो गया था. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मौत  हुई है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र गोगी गैंग के गैंगस्टर राजेश बवानिया, योगेश टुंडा, दीपक तीतर और रंचों ने टिल्लू पर यह जानलेवा हमला किया है. दूसरे गैंग के लोगों ने टिल्लू की हत्या को अजांम दिया है. मंगलवार सुबह 6:30 बजे डीडीयू अस्पताल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था. कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी. वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है. कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे.