प्रतीक चौहान. रायपुर/गोंदिया. नागपुर रेल मंडल की RPF टास्क टीम-1 एवं रेसुब पोस्ट गोंदिया की टीम ने करीब 3 लाख रूपए का गांजा जब्त किया है. ये गांजा बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग और राजनांदगांव होते हुए गोंदिया पहुंचा था. लेकिन गोंदिया की आरपीएफ ने इसे पकड़ने में सफलता हासिल की.

जानकारी के मुताबिक उक्त चेकिंग में आमगांव-गोंदिया के बीच ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के इंजन से तीसरे जनरल कोच नंबर SR-156423/C की चेकिंग करने पर एक सीट के नीचे से 3 पिट्ठू बैग लावारिस हालत में बरामद हुए. उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया.

 RPF की टीम द्वारा बैग खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए कुल 7 पैकेट मिले जिसमें गांजा भरा हुआ था. राजपत्रित अधिकारी विकास सोनावने, अपर तहसीलदार गोंदिया व उपस्थित पंचो के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई की गई. सभी पैकेट से नमूना (सैंपल) निकालकर बाकी बंडलों को सील किया गया. इसके बाद इसे जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया. बरामद किये गए गांजे का कुल वजन 14.534 किलो है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2,90,680/- रुपये आंका गया है.