रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में गांजा की खेती करने वाले दो आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने खेत और बाड़ी से गांजे का पौधा बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पथरिया पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ग्राम पथरगढ़ी में  अवैध रूप से गांजे की खेती करने की शिकायत पर एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा ने दल-बल के साथ दबिश दी. जांच में पता चला कि गांव के रामसिंह निषाद (50) अपने खेत में विभिन्न प्रकार के फसलों के बीच में गांजे का फसल भी लगाया है.

पुलिस ने रामसिंह के खेत से गांजे के 29 नग पौधे जब्त किए.  आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पथरगढ़ी के ही बरातन निषाद (65) के घर दबिश देकर उसके सब्जी बाड़ी से 16 नग गांजे का पेड़ जब्त किया गया.  बहरहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि लगातार शिकायत मिलने के बाद प्लानिंग के तहत दबिश देकर कार्रवाई की गई. आगे इस तरह की शिकायत अगर अन्य जगह से भी मिलेगी तो वहां भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी.