प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत कुदरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है। कुदरा थाना की पुलिस ने एक ब्रेजा कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा, एक अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार भी किया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी प्रभु नारायण सिंह के पुत्र अश्विनी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने न सिर्फ गांजा और हथियार बरामद किया, बल्कि जिस ब्रेजा कार में यह अवैध सामग्री ले जाई जा रही थी, उसे भी ज़ब्त कर लिया गया है।

एसडीओपी ने दी मामले की जानकारी

मोहनिया एसडीपीओ ने एक प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी कुदरा पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है। दरअसल, कुदरा पुलिस द्वारा संध्या गश्ती के दौरान लालापुर के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध ब्रेजा कार को रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 1.027 किलोग्राम गांजा, एक अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

कार मालिक भी था कि अवैध कारोबार में

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वाहन चालक ही इस गाड़ी का मालिक है, यानी वह खुद ही इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ में जुट गई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध कारोबार पर सख्ती से नजर रखे हुए है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कुदरा थाना की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, जिसने समय रहते एक बड़ी तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया।