अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में एक युवती गांजी तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुई है। रेलवे पुलिस ने युवती के पास से 7 किलो 500 ग्राम गांजा (Ganja) जब्त किया है। फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चुनावी रंजिश में Triple Murder: 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व सरपंच ने रिश्तेदारों के साथ 3 लोगों की गोली मारकर की थी हत्या

दरअसल, युवती उड़ीसा के संबलपुर से ट्रॉली बैग में गांजा लेकर दुर्ग अजमेर ट्रेन से शहडोल होते हुए जबलपुर जा रही थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर शहडोल जीआरपी ने उसे हिरासत में लेकर उसके ट्रॉली बैग की चेकिंग की तो अंदर सात किलो 500 ग्राम गांजा मिला। फिलहाल पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

मौत की ‘छलांग’: अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

रिहायशी इलाके में घुसा बाघ, दहशत का माहौल

शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के घुसने की वारदातें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं। जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के टेटका ग्राम में बाघ देखा गया है। जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इन दिनों ब्यौहारी और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 20 से अधिक टाइगरों की चहलकदमी देखी जा रही है।

MP में ‘बुलडोजर’ चोरी: पुलिस ने छत्तीसगढ़ से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus