रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद जिले में सूखे नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करते मारूति आर्टिका कार को जब्त किया है. वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 165 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 41 लाख 25 हजार रूपये बताई जा रही है. यह मामला बसना थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर निर्देशित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मुखबिर की सूचना पर बसना पुलिस ने वार्ड नंबर 10 नायक पारा में गाड़ी नं. GJ14AA5971 की तलाशी ली. तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट में चार नग प्लास्टिक बोरियो और बीच सीट में चार नग प्लास्टिक बोरियो के अंदर गांजा पाया गया. 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 165 किग्रा गांजा जब्त किया. इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त आर्टिका कार को भी अपने कब्जे में लिया. वहीं मौके से कार चालक फरार हो गया है. पुलिस ने मामले में पुलिस नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें