अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार। एम्बुलेंस की आड़ में हो रहे गांजा तस्करी के एक गिरोह का बलौदाबाजार के भाटापारा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ढाई करोड़ रुपये के 750 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. इस मामले का खुलासा रविवार को एसपी सदानंद कुमार ने किया. Read More – विस चुनाव में कांग्रेस की हार पर लखमा के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा का तंज, कहा- जनता ने हराया है…
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि गांजा तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे हैं. ऐसे ही एम्बुलेंस में गांजा तस्करी की सूचना मिली, जिस पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी कर एम्बुलेंस को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर एम्बुलेंसे में 750 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है.
एसपी ने कहा कि जीवनदायिनी एम्बुलेंस की आड़ में ये तस्कर गांजा ले जा रहे थे, क्योंकि एम्बुलेंस को सभी रास्ता दे देते हैं. आज पकड़ में आये एम्बुलेंस में तीन राज्य के अलग-अलग नंबर प्लेट मिले हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार तस्कर बदलते रहते थे और आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे. तस्करों के अनुसार, इसके पहले भी उन्होंने यह काम कर चुके हैं, पर इस बार हमारी टीम ने पकड़ लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनमें और कितने लोग सम्मिलित हैं. वहीं इस सफलता पर आईजी ने भी पुलिस के इस कार्य में लगे अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है.
बता दें कि ओडिशा के बरगढ़ के रास्ते सारंगढ़-बिलाईगढ़ होते हुए अक्सर गांजा की तस्करी होती है और तस्कर इस मार्ग को बड़ा आसान मानते हैं. पहली बार एम्बुलेंस के सहारे इन्होंने बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग चुना था और पकड़े गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक