कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर सेंट्रल जेल में प्रतिबंधित सामान और मादक पदार्थ ले जाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। यह काम और कोई नहीं बल्कि जेल में पदस्थ सुरक्षाकर्मी ही कर रहे हैं। जिनकी वजह से उन तक नशीला सामान अंदर पहुंच रहा है। आज एक बार फिर जबलपुर जेल में बंद कैदियों को नशीला पदार्थ पहुंचाने के मामले में एक प्रहरी मुकेश को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक अन्य प्रहरी सुशील के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
दरअसल जेल प्रबंधन को शिकायत मिली थी कि कुछ सुरक्षाकर्मी कैदियों को मादक पदार्थ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उस आधार पर जेल प्रबंधन ने सघन सुरक्षा अभियान चलाया, जिसमें दो सिपाहियों मुकेश और सुशील के पास प्रतिबंधित नशीली सामग्री बरामद की गई है। मुकेश के पास कई पैकेट तंबाकू, दो पैकेट गांजा और सिगरेट मिला है। वहीं सुशील के पास सिगरेट और तंबाकू बरामद किया गया है।
जेल प्रबंधन ने इस मामले में दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करा दिया है। उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि दोनों ही सुरक्षा कर्मियों को पहले भी इस मामले में नोटिस दिया जा चुका था। लेकिन उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ। लिहाजा आज उन्हें रंगे हाथों पकड़ते हुए कार्रवाई की गई है।
इससे पहले 4 सुरक्षाकर्मियों को गिर चुकी है गाज
आपको बता दे की जेल के अंदर इससे पहले भी प्रतिबंधित और नशीला मादक पदार्थ पहुंचाने के मामले में जेल प्रबंधन 4 लोगों को बर्खास्त कर चुका है। पिछली कार्रवाई 4 सुरक्षा कर्मियों पर भी जेल में बंद कैदियों को गांजा, तंबाकू सिगरेट जैसे नशीले पदार्थ पहुंचने के आरोप में की गई थी।
किस रेट में अंदर बिकता है सामान?
बाहर 15 रुपए में मिलने वाली तंबाकू का पैकेट अंदर 500 से 1000 में बिकती है।
बाहर मिलने वाला सिगरेट का 100 रुपए का डिब्बा अंदर 500 से 700 में मिलता है।
बाहर 20 रुपए में मिलने वाली राजश्री अंदर 200 से 300 में बिकती है।
बाहर मिलने वाला 20 रुपए का गुटखा अंदर 200 में बिकता है।
अंदर एक हजार रुपए पहुंचाने का 20 से 50 पर्सेंट कमीशन लगता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक