न्यामुद्दीन, अनूपपुर। गांजे के खिलाफ अनूपपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 459 किलो गांजा और पिकअप जब्त किया है। जब्त गांजे और पिकअप की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है। बीते 10 दिन के अंदर यह गांजा की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। 10 दिन पहले अनूपपुर पुलिस ने 55 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा था। वहीं 10 दिन के अंदर 1 करोड़ से अधिक का माल जब्त हो चुका है।
दरअसल नवरात्रि त्यौहार के मद्दे नजर जिले के रामनगर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी स्टेडियम के पास पिकअप चालक गांजा लदा वाहन छोड़कर मौके से भाग गया, संदिग्ध हालत मे वाहन खड़े होने पर पुलिस ने वाहन की तलाश ली, जिसमें गांजा लोड था , जिसे जब्त कर बड़ी कार्रवाई की।
इस तरह हो रही था तस्करी
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि तस्कर छत्तीसगढ़ से पिकअप वाहन में गांजा लोडकर अनूपपुर आ रहे थे। गांजे के खेप की सूचना पर जिले के रामपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्टेडियम के समीप एक अज्ञात पिकअप वाहन संदिग्ध हालात में खड़ा था। जिसकी सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा मिला। पिकअप वाहन में 92 प्लास्टिक के पैकेट्स में 460 किलो गांजा लोड था। जिसकी कीमत लभगभ 40 लाख 63 हजार रुपए है।
वहीं जब्त पिकअप वाहन और गांजे की कीमत 50 लाख 63 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख गांजा लोड पिकअप वाहन को रामपुर थानां क्षेत्र के स्टेडियम के सामीप चालक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने गांजा और पिकअप वाहन को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज कर वाहन चालक व पिकअप वाहन मालिक की तलाश में जुट गई है।