प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 3 लाख रुपए से अधिक का गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों को कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंपा गया. सूत्रों के मुताबिक अब तस्करों ने इसे लाने और ले जाने का ट्रेंड बदला है. कुछ दिनों पहले तस्कर अपने साथ महिला की मदद लेते थे, लेकिन अब ये बदल गया है और नवजान युवक जो उम्र में छोटे दिखते है उनसे ये तस्करी कराई जा रही है.


अधिकारियों के मुताबिक गांजा तस्कर विवेक मीणा (20) पिता भरोसी मीणा, निवासी ग्राम सुमरेरा थाना रघुनाथपुर जिला श्योंपुर (मध्यप्रदेश) और रामकुमार रावत (24) पिता गोपी रावत, निवासी ग्राम सापैर थाना बीरपुर जिला श्योंपुर (मध्य प्रदेश) ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर स्टेशन पहुंचे थे और यहां से वे मध्यप्रदेश जाने की तैयारी में थे.
ये पूरी कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. रायपुर रमन कुमार के दिशा निर्देशन एवम मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारियों एवं बल सदस्यों के द्वारा मादक की गई. जिसमें रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उप निरीक्षक डीके शास्त्री, उप निरीक्षक एजेड चौधरी और बल सदस्य साथ आबकारी विभाग रायपुर के उप अधीक्षक टी कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, निरीक्षक कौशल सोनी समेत अन्य शामिल है.