प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रायपुर में 28 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये है. इस ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनीश कुमार शाह (19 वर्ष) और आयुष कुमार सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई है. अनीश कुमार शाह, पिता राजेश शाह, ग्राम तरैया, शिव मंदिर के पास, थाना तरैया, जिला छपरा, बिहार का निवासी है. वहीं, आयुष कुमार सिंह, पिता मनोज सिंह, ग्राम बुधसी, पोस्ट ऑफिस सिदवालिया, थाना महमदपुर, जिला गोपालगंज, बिहार का निवासी है.
आरपीएफ और आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी, आबकारी मुख्य आरक्षक सुनीता गर्ग, आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, विवेक श्रीवास्तव एवं रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक डी. के. शास्त्री, सउनि एल. पी. देवांगन एवं अन्य बल सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें