बरहामपुर : ओडिशा के गंजम जिले के अस्का इलाके में आज एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय लक्ष्मी मोहंती के रूप में हुई है और घटना गंजम जिले के अस्का पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत रायपल्ली गांव की बताई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी, जो लंबे समय से अपनी मां तनु पात्र के साथ रह रही थी, और उसके भाई बाबाजी पात्रा के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। बाद में, यह इतना बढ़ गया कि गुस्से में बाबाजी ने लक्ष्मी पर चाकू और हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर अस्का पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटना के बाद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

हालांकि हत्या के पीछे का सटीक मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह अपराध किया गया।
- HC Takes Suo Moto : जिला अस्पताल में महिला गार्ड ने लगाया इंजेक्शन, मामले पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कलेक्टर को शपथपत्र के साथ मांगा जवाब
- अमेरिका को झटका! फ्रांस के साथ मिलकर भारत बनाएगा स्वदेशी स्टील्थ जेट इंजन
- धराली के बाद थराली : चमोली में फटा बादल, एक की मौत, एक लापता, कई घर तबाह
- रोहित-अय्यर बाहर, ये 2 खिलाड़ी बने ओपनर, प्रभसिमरन सिंह ने चुनी All Time IPL Playing 11
- पूर्णिया में ऑनर किलिंग, प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, लड़की का परिवार फरार