प्रतीक चौहान। Vande Bharat Express Train News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखा दी है. ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गई है. इसी बीच ट्रेन में महिलाएं खुशियां बांट रही हैं. गरबा कर रही हैं. मोदी-मोदी के नारे लगा रही हैं. इसका वीडियो खूब वायरल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुजराती महिलाओं को पीएम मोदी का निमंत्रण मिला था. ट्रेन संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन का संचालन दोनों छोर से किया जाएगा. इस ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशनों पर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) को 11 दिसंबर 2022 को सुबह 9.30 बजे नागपुर से हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार हैं. यह मध्य भारत की पहली और देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है.
सबसे तेज ट्रेन- Vande Bharat Express Train
बताया जा रहा है कि यह वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Express Train) भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. फिलहाल रेलवे इसे 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा है, जिसे बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने की योजना है.
यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें स्वचालित गेट हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेन में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स हैं, जो अक्सर विमानों में लगाई जाती हैं.
जानिए क्या रहेगा समय- Vande Bharat Express Train
बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नागपुर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों ने इसके मेंटेनेंस की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए अलग से यार्ड बनाया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Exert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक