चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व में कल यानी 5 अप्रैल को अष्टमी के मौके पर राजधानीवासियों को गरबा खेलने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हर साल शारदीय नवरात्रि पर होने वाला गरबा इस बार चैत्र नवरात्रि में भी होने वाला है. हरिभूमि और आईएनएच न्यूज के साथ मिलकर वेदिका फाउंडेशन द्वारा आदिशक्ति स्तुति धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. इसमें गरबा महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है. खास बात तो ये है कि इस धार्मिक आयोजन में फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) भी नजर आने वाली हैं. इस अवसर पर अष्टमी महाआरती भी होगी. इस कार्यक्रम में लल्लूराम डॉट कॉम भी मीडिया पार्टनर है.

बता दें कि यह आयोजन चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तीथी यानी 5 अप्रैल को संध्या 7 बजे से बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. यह ऐतिहासिक पहल वेदिका फाउंडेशन द्वारा की जा रही है, जो महिला सशक्तिकरण, वंचित वालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
यहां मिलेगा निशुल्क पास
इस आदिशक्ति स्तुति धार्मिक कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ पास के माध्यम से मिलेगा. कार्यक्रम के सभी पास निशुल्क हैं. जिन्हें आप एटी ज्वेलर्स, सिटी कोतवाली चौक और रायजा ग्रुप, श्याम प्लाजा, पंडरी व हरिभूमि मुख्य कार्यालय पचपेडी नाका से प्राप्त कर सकते हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
राजधानीवासियों के साथ गरबा खेलेंगी अदा शर्मा
इस आदिशक्ति स्तुति धार्मिक कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) भी शामिल होने वाली हैं. इस दौरान अदा भी लोगों के साथ गरचा करती हुई नजर आएंगी. इस दौरान नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्टमी महाआरती होगी. चैत्र नवरात्रि में पहली बार गरबा का आयोजन होने जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक