डांडिया उत्सव के लिए न सिर्फ रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं बल्कि रिहर्सल का आगाज भी हो चुका है। नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर, 2023 रविवार के दिन से होगी. अधिकतर कपल्स फुल ड्रेस गरबा प्रैक्टिस के लिए आते हैं, जिसके लिए अभी से ही गरबे का ड्रेस खरीदना शुरू हो गया है.

नवरात्रि के नौ दिनों में गरबा खेलने का जुनून हर किसी पर सिर चढ़ कर बोलता है। महिलाएं और लड़कियां खासतौर पर गरबा खेलने के लिए उत्साहित हो जाती हैं। गरबा को लेकर महिलाओं में उत्साह का सबसे बड़ा कारण होता है, नए लुक में तैयार होना। इसके मद्देनजर इस बार फिर गरबा के लिए मार्केट सज गया है। सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, मुंबई आदि जगहों से गरबा की खूबसूरत ड्रेस और ज्वेलरी आ गई हैं। गरबा की ड्रेस में सीक्वल, मिरर, इंम्ब्रॉयडरी, कौड़ी व गोटा वर्क की ड्रेसेस बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं मल्टी वर्क की चनिया-चोली की डिमांड अधिक है। बाजार में गुजरात के साथ ही मुंबई से भी ड्रेस लाएं गए हैं।

लड़कों के लिए खास होगी शेरवानी

सूरत, अहमदाबाद और राजकोट से आने वाली ड्रेस पारंपरिक होने के साथ ही नए वर्क में भी मिल रही हैं। कौड़ी और इंम्ब्रॉयडरी वर्क भले ही पारंपरिक हो, लेकिन ये एवरग्रीन है। गरबा के दौरान लड़कों में राजस्थानी और गुजराती ड्रेस की डिमांड अधिक है। इस बार इन्हीं ड्रेसेस में कुछ नए प्रयोग किए गए हैं। गरबा में पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले विशेष गुजराती स्टाइल में शेरवानी को खासतौर पर नवरात्र उत्सव के लिए तैयार किया गया है। 36डिग्री में घूमने वाले लहंगे बांधनी प्रिंट में ज्यादा चलते हैं, पर पिछले कुछ सालों कॉटन और सेमी कॉटन ड्रेसेस की मांग बढ़ गई है।

डार्क कलर्स है पहली पसंद

इस बार गरबा ड्रेसेस में रानी, ब्लू, ग्रीन ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर की अच्छी-खासी डिमांड है। युवाओं की मानें तो इस तरह के रंगों के ड्रेसेस आकर्षक लुक देते हैं। इससे सबकी नजरें उन्हीं पर ही रहती हैं। डार्क कलर आकर्षित करने वाले होते हैं। खासतौर पर गरबा नाइट में इन कलर्स को काफी पसंद किया जाता है।

मैटल ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा

गरबा में ज्यादा युवा मैटल की ज्वेलरी पसंद करते हैं। जबकि पारंपरिक परिधान पहनने वाले कौड़ी और मिरर वर्क की ज्वेलरी को लेना पसंद करते हैं। इन दिनों गरबा ड्रेस के साथ ब्लैक और गोल्ड कलर की मैटल की ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। वजह है इन ज्वेलरी को आम दिनों में भी पहनना जा सकता है। इनकी कीमत 200 रुपए से लेकर 1000 हजार रुपए तक है।गरबा खेलने के लिए अभी से लेटेस्ट डिजाइन की गरबा ड्रेस को किराए पर देने के लिए बुकिंग कर दी है। गरबा ड्रेस किराए पर देने वालों की दुकानों पर युवतियां, महिलाएं पहुंच रही है।