![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर गरबा का रंगारंग आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में करीब 1000 प्रतिभागियों ने शिरकत की. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता, समाज सेविका शशि गुप्ता और कनिका जैन विशेष रूप से उपस्थित थे.
भिलाई महिला महाविद्यालय महाविद्यालय के सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने की. उन्होंने आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को भारत की समृद्ध भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है. विजय कुमार गुप्ता और अरविन्द जैन ने छात्राओं और स्टाफ को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शक्ति की उपासना के इस पर्व में माँ दुर्गा सभी को बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता प्रदान करें.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/garba-012-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें : जीवन जीने की कला है कबीर दर्शन – डॉ. अरुणा पल्टा
कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं व प्राध्यापकों के साथ गरबा खेला. कार्यक्रम के फलाहार के साथ महाविद्यालय की ओर से खिचड़ी वितरण की विशेष व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की सदस्याओं प्रतिभा क्लॉडियस, डॉ. निधि मोनिका शर्मा तथा डॉ. सरिता जोशी के साथ छात्राओं की आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/garba-01234-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक