सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. अगर आप मेडिकल वेस्ट को बाहर फेंकते हैं तो सावधान हो जाइए. नगर निगम के टीम कभी भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है.शुक्रवार को चौहान पैथोलॉजी मेडिकल को वेस्ट बाहर फेंकना भारी पड़ गया. लैब को तो सील किया गया है. साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक चौहान पैथोलॉजी की लगातार स्थानीय लोग शिकायत कर रहे थे कि, मेडिकल वेस्ट को बाहर फेंका जा रहा है. शिकायत के आधार पर आज टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करने पर शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद स्वास्थ्य एवं नगर निवेश विभाग की टीम ने मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 में छोटापारा में स्थित चौहान पेथोलॉजी लैब को सील करते हुए 50,000 का जुर्माना लगाया है.
निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि, स्थल निरीक्षण के दौरान चौहान पेथोलॉजी लेब के लोगों द्वारा मेडिकल वेस्ट, सीरिंज सेम्पल की दवाइयां सड़क पर बड़ी मात्रा में फेंकी गई थी. जोन कमिश्नर, निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर खुले में मेडिकल वेस्ट फेंके जाने पर संबंधित चौहान पैथोलॉजी लेब को पंचनामा की कार्रवाई नियमानुसार करते हुए लैब में ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया है. लेब के संचालक डॉक्टर प्रकाश चौहान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें