कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर से दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। यहां कचरा गाड़ी चालक ने दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। इससे बच्ची की घटनास्थल ही मौत हो गई। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास घटी। दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक कैलाश टॉकीज के पास कॉलोनी में दो साल की मासूम बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान घरों से कचरा लेने के लिए कचरा गाड़ी भी चला आ रहा था। कचरा गाड़ी युसूफ खान नाम का युवक चला रहा था। इसी दौरान घर के बाहर खेल रही बच्ची को उसने कुचल दिया। घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।