राम कुमार यादव,अंबिकापुर। भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आज गाब्रेज फ्री सिटी अंतर्गत स्टार रैंकिंग का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ से एक मात्र शहर अंबिकापुर नगर निगम को 5 स्टार रेटिंग मिला है. इस बात की जानकारी लगते ही नगर निगम अंबिकापुर के अधिकारी कर्मचारी व शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, गुजरात में राजकोट, कर्नाटक में मैसूर, एमपी में इंदौर और महाराष्ट्र में नवी मुंबई को 5-स्टार रेटिंग मिली है.

इस मामले में अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि अंबिकापुर को अन्य पांच शहरों के साथ फाइव स्टार रैंकिंग मिली है. इसका श्रेय अंबिकापुर के सम्मानित नागरिकों नगर निगम की टीम जनप्रतिनिधि और स्पेशली मीडिया जिसने हमेशा हमें इनकरेज किया है. इन सभी का महापौर ने धन्यवाद दिया. ऐसा ही सहयोग रहा तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में हम प्रथम स्थान पर आएंगे.