whatsapp

भलस्वा से 2024 तक कूड़े के पहाड़ का सफाया हो जाएगा : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट से मार्च 2024 तक कूड़े का पहाड़ हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां कूड़ा निस्तारण की रफ्तार दोगुनी की जाएगी. वर्तमान में रोजाना नौ हजार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण हो रहा है. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ओखला से कूड़े का पहाड़ इसी साल हटाने की बात कही थी.

दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान दिल्ली के दो करोड़ से ज्यादा लोगों से वादा किया कि अगर दिल्ली में आप विपक्ष की डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका देंगे, तो देश की राजधानी से कूड़े का पहाड़ समाप्त कर दूंगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावी अभियान की शुरुआत ही दिल्ली के सबसे बड़े कूड़े के पहाड़ यानी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जाकर इस बात का ऐलान किया था कि अगर दिल्ली की जनता एमसीडी में भी आप की सरकार बनाएगी तो हम लोगों को कूड़े से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देंगे.

भलस्वा साइट का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में यहां कूड़े का बड़ा पहाड़ बन गया है. पूरी दिल्ली से यहां कूड़ा आता है. वर्ष 2019 में यहां 80 लाख मीट्रिक टन कूड़ा मौजूद था, जिसमें से अभी तक 30 लाख मीट्रिक टन कूड़ा हटा दिया गया है. बचे हुए कूड़े में से 30 लाख मीट्रिक टन इसी साल दिसंबर तक हटा लिया जाएगा, जबकि अगले साल मार्च-अप्रैल तक हम इस कूड़े को यहां से हटा देंगे. इस दौरान केजरीवाल के साथ महापौर शैली ओबेराय, मंत्री सौरभ भारद्वाज और अधिकारी मौजूद रहे.

इस बीच अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भलस्वा लैंडफिल पर ग्रीन कार्पेट बिछाई गई है और सीएम केजरीवाल उस पर चलकर मुआयना कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर तीखा हमला किया है.

Related Articles

Back to top button