पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों ताबड़तोड़ आमजन से भेंट मुलाकत कार्यक्रम के माध्यम से रू-ब-रू हो रहे हैं. इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के प्रवास पर हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जहां गरियाबंद जिले की खूब तारीफ की.

सीएम बघेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भेंट मुलाकात अभियान के तहत कल मैंने राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा, फिंगेश्वर और राजिम में लोगों से भेंट मुलाकात की. आप लोगों को यह पता ही है कि मैं शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लेने के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं. अब तक लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा हो चुका है.

सीएम बघेल ने कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैंने इस बात को प्रत्यक्ष रूप से देखा है कि हमारी न्याय योजनाओं से लोगों के जीवन में बहुत बदलाव आया है। उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है.

सीएम ने कहा कि गरियाबंद जिला बहुत ही सुंदर जिला है. इस जिले में पर्यटन के विकास की अपार संभावना है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

राम वन गमन पर्यटन परिपथ में जिन 9 स्थानों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है. उनमें राजिम भी शामिल है. राजिम में पर्यटकों की सुविधा के लिए अधोसंरचना विकसित की जा रही है. राजिम मेला को भी व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए काम किया जा रहा है.

वहीं सीएम बघेल ने भगवान कुलेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रदेश में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus