पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। तीन दिन पहले नेशनल हाइवे 130 के बीच सड़क पर एक ट्रक में भीषण आग गई थी. उस ट्रक को अभी तक सड़क से हटाया नहीं गया है. जिसका खामियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. रविवार की रात दो बाइक सवार दो सगे भाई उसी खड़े ट्रक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों भाई घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक भाई की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल 16 जुलाई को नेशनल हाइवे में उरतुली घाटी के पास सीमेंट से भरे ट्रक में ओवरलोड की वजह आग लग गई थी. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. रविवार की रात 9:30 बजे इसी खड़ी ट्रक में बाइक सवार टकरा गए. दोनों गम्भीर रूप से घायल है. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

कमर और सिर में आई गंभीर चोटें

एडिशन एसपी सुखनंदन राठोर ने बताया कि बाइक सवार जागेन्द्र पटेल (27 वर्ष) और उसके बड़े भाई अशोक पटेल नगरी ब्लॉक के चंदन बहरा के निवासी है. दोनों मोहेरा गए हुए थे. लौटते वक़्त हादसे का शिकार हो गए है. दूसरी दिशा से वाहन को साइड देने के चक्कर में यह हादसा होना बताया जा रहा है. जागेन्द्र के कमर और अशोक के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही 108 और पेट्रोलिंग वाहन को मौके पर भेज घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

हादसे का जिम्मेदार कौन

सड़क की चौड़ाई का एक तिहाई हिस्सा इस ट्रक ने घेर लिया है. हादसे के तीन दिन बाद गाड़ी में भरी सीमेंट को शनिवार तक हटाया गया था, लेकिन सड़क की चौड़ाई का बड़ा हिस्सा घेर कर खड़े इस ट्रक को नहीं हटाया गया है. जिस कारण आज यह हादसा हुआ है. ट्रक की ट्रॉली में बाइक का चक्का जा घुसा है. चालक टकराकर ट्रॉली में जा गिरा. वहीं पीछे सवार ट्रॉली से टकराकर सड़क में गिर गया. अब आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material